Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में सब्जी मंडी में विस्फोट, 15 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें blast in Pakistan
, शनिवार, 21 जनवरी 2017 (17:01 IST)
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में रविवार को एक सब्जी मंडी में विस्फोट हो गया जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट अफगान सीमा के समीप एजेंसी के प्रशासनिक मुख्यालय पाराचिनार में ईदगाह बाजार के भीतर स्थित भीड़भाड़ भरी सब्जी मंडी में हुआ।
 
अधिकारियों ने बताया कि शुरआती रिपोर्ट से पता चलता है कि विस्फोटकों को सब्जी के टोकरों में छिपाया गया था। सब्जियों की बिक्री के दौरान इनमें विस्फोट हुआ जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।

घायलों को पाराचिनार मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुर कर दिया।
 
कुर्रम एजेंसी संवेदनशील कबाइली इलाकों में से एक है क्योंकि इसकी सीमा तीन अफगान प्रांतों से लगती है। सीमापार से आने वाले आतंकवादियों के लिए इसमें से एक मार्ग काफी सुगम है। यह स्थान कई हमलों का गवाह बन चुका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कनिष्ठ अभियंता ने भाजपा विधायक के पैर छूकर मांगी माफी