Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जमीन पर उतरते ही स्पेसएक्स के स्टारशिप में धमाका, हवा में उछला यान

हमें फॉलो करें जमीन पर उतरते ही स्पेसएक्स के स्टारशिप में धमाका, हवा में उछला यान
, गुरुवार, 4 मार्च 2021 (13:08 IST)
केप केनवरल। स्पेसएक्स का यान स्टारशिप बुधवार को जब लैंडिंग कर रहा था तब ऐसा लग रहा था कि सबकुछ सामान्य है लेकिन जल्द ही परिस्थितियां बदल गईं। लैंडिंग के वक्त जैसे ही यान ने धरती को छुआ उसमें विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि यान हवा में उछल गया।
 
स्पेसएक्स अभियान की सफलता की घोषणा के पांच मिनट बाद ही यह हादसा हो गया। चमकीली गोली (बुलेट) की आकृति के रॉकेट शिप ने धरती को छुआ तब तक सब सामान्य था जिसके चलते स्पेक्सएक्स के कमेंटेटर जॉन इंस्प्रुकर ने इसकी सफलता की घोषणा कर दी। लेकिन तभी स्टारशिप में धमाका हो गया और यह हवा में उछल गया। आग का गोला बना यान फिर धरती पर गिर गया।
 
स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि कम से कम स्टारशिप बिना टूटे उतरा तो सही। उन्होंने कहा कि स्पेक्सएक्स टीम बढ़िया काम कर रही है। मस्क की योजना स्टारशिप के जरिए लोगों को चांद और मंगल पर भेजने की है।
 
स्पेसएक्स की ओर से इस बारे में अभी कुछ टिप्पणी नहीं की गई है कि गड़बड़ी आखिर कहां पर हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान समर्थकों के खिलाफ छापेमारी करवा रही है केंद्र सरकार : राहुल गांधी