यंगून। मध्य म्यांमार में एक नौका के डूब जाने के बाद 25 लोगों की मौत हो गई तथा और शव मिलने की आशंका है। बचावकर्मी नदी तल से नौका को निकालने में जुट गए हैं। मोनिवा शहर से करीब 72 किलोमीटर दूर उत्तर में पिछले शनिवार सुबह एक नाव डूब गई थी, तब से कुल 154 लोगों को बचाया जा चुका है।
बचाव दल नदी में तलाशी का काम कर रहे हैं और अब वे नौका में रस्सियां बांधने में लगे हैं ताकि उसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सके, लेकिन आंशका है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या 100 तक पहुंच सकती है।
राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे स्थानीय राहत निदेशक सा विले फ्रेंट ने कहा किहमने अभी तक 14 शव बरामद किए हैं और हम नौका को बाहर निकालने की कोशिश में अब भी जुटे हैं। पहले उन्होंने एएफपी को बताया था कि नौका जब शनिवार प्रात: करीब 5 बचे डूबी, तब उस पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक सवार थे।
उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि उस पर विश्वविद्यालय के करीब 70 या 80 विद्यार्थी तथा 30 शिक्षक एवं कुछ डॉक्टर भी सवार थे। यह नौका करीब 240-250 लोगों को लेकर जा रही थी, जो उसकी क्षमता से करीब 100 अधिक थे। उसके अलावा उस पर भारी समान भी लदा था।
नौका के 4 कर्मचारी गिरफ्तार किए गए हैं और वे कानूनी कार्रवाई का सामना करेंगे। प्रशासन चालक दल के एक सदस्य एवं नौका के मालिक को ढूंढ रहा है। (भाषा)