Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तुर्की के काला सागर तट के पास नौका डूबी, 21 मरे

हमें फॉलो करें तुर्की के काला सागर तट के पास नौका डूबी, 21 मरे
दुबई , शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (08:05 IST)
दुबई। तुर्की के काला सागर तट के पास एक नौका के डूब जाने से उसमें सवार कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
 
समाचार एजेंसी एनादोलु ने तुर्की के तटरक्षक बल के हवाले से बताया कि नाव में प्रवासी सवार थे और इनमें से लगभग 40 प्रवासियों को बचा लिया गया है। इन प्रवासियों में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसके बच्चे को नहीं बचाया जा सका।
 
लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान अब भी जारी है। कांडिरा के एक स्थानीय अधिकारी मेहमत उनल ने कहा कि नाव में करीब 70 लोग सवार थे और इनमें से अधिकतर इराकी थे।
 
मीडिया में जारी अस्पष्ट खबरों के मुताबिक नाव में शरणार्थी लोग सवार थे जो रोमानिया पार करने जा रहे थे। लेकिन खराब मौसम और अधिक पानी के भराव होने के कारण नौका डूब गई। पश्चिमी तुर्की और काला सागर में शुक्रवार रात से ही तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्कूली बच्चों की तरह लड़ रहे हैं ट्रंप और किम: रूस