Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बोइंग के 38 विमानों के प्रमुख हिस्से में मिली दरारें

Advertiesment
हमें फॉलो करें बोइंग के 38 विमानों के प्रमुख हिस्से में मिली दरारें
, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (23:34 IST)
न्‍यूयॉर्क। बोइंग की सुरक्षा संबंधी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दुनियाभर की एयरलाइन कंपनियों ने बोइंग के 737 एनजी विमानों की जांच-पड़ताल की। इसमें 3 दर्जन से अधिक विमानों की बुनियाद में दरारें मिली हैं, जिनकी मरम्मत किए जाने की जरूरत है।

बोइंग ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी सुरक्षा नियामक के आदेश के बाद दुनियाभर की एयरलाइनों ने 810 विमानों का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया है कि इनमें से 38 या 5 प्रतिशत विमानों की मरम्मत की जरूरत है। एयरलाइन कंपनियों को कुछ बोइंग 737 एनजी विमानों की जांच के लिए कहा गया था। जांच में विमान के फ्यूसलेज को पंखों से जोड़ने वाले हिस्से में दरार मिली हैं।

बोइंग ने उन एयरलाइनों का नाम बताने से इनकार किया, जिन्होंने सुरक्षा संबंधी दिक्कतों की पहचान की है। ब्राजील की एयरलाइन कंपनी गोल ने कहा कि उसने अब तक 11 विमानों को खड़ा किया है, जबकि अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइन ने 2 विमान खड़े किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 7वां श‍तक जड़कर ब्रैडमैन और तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ा