Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बम की धमकी के बाद सिंगापुर वापस लौटा विमान

हमें फॉलो करें बम की धमकी के बाद सिंगापुर वापस लौटा विमान
, गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (17:27 IST)
सिंगापुर। एक यात्री द्वारा बम की कथित धमकी देने के बाद सस्ते एयरलाइन स्कूट के एक विमान को लड़ाकू विमानों की सुरक्षा में सिंगापुर वापस लाया गया। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि थाईलैंड के हात याई के लिए रवाना हुआ विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 23 मिनट पर शहर के चांगी हवाई अड्डे पर उतरा।


'स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार' ने खबर दी कि यह विमान उड़ान भरने के 2 घंटे बाद वापस लौट आया। सिंगापुर एयरलाइंस की बजट विमानन सेवा स्कूट ने कहा कि सिंगापुर वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सुरक्षा प्रदान की। अखबार ने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए यह सामान्य प्रक्रिया है।

एयरलाइन ने बयान में कहा कि हात याई जाने वाली स्कूट उड़ान संख्या टीआर-634 में कथित तौर पर बम होने की धमकी के कारण उसे चांगी हवाई अड्डे लौटना पड़ा। सिंगापुर पुलिस ने एक बयान में कहा कि विमान में एक यात्री द्वारा कथित तौर पर बम होने की धमकी के संबंध में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत तक पहुंची फेसबुक डेटा लीक की आंच, 5.62 लाख होंगे प्रभावित