Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीरिया में आईएस की घेराबंदी में 500 मरे

हमें फॉलो करें सीरिया में आईएस की घेराबंदी में 500 मरे
, शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (09:06 IST)
न्यूयार्क। सीरिया के शहर अलेप्पो में पिछले पांच वर्षों में सबसे भीषण बमबारी में करीब पांच सौ लोगों की मौत हो गई है। इस बमबारी में करीब 2000 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे बताए गए हैं। यह हमला रूस और सीरिया के विमानों से किया गया है।

इतना ही नहीं अलेप्पो में अब महज एक माह के लायक ही राशन बचा है। ऐसे में वहां के हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इसकी जानकारी देते हुए गहरी चिंता जताई है। विद्रोही गुटों के गढ़ अलेप्पो पर हुए इस भीषण हमले के बाद हर तरफ मलबे में तब्दील हुई इमारतों के ढेर और घायल दिखाई दे रहे हैं।

मून ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के दल ने 7 जुलाई के बाद यहां का पहली बार दौरा किया है। इसमें पता लगा है कि यहां पर मौजूद राशन अब खत्म होने के कगार पर है। यहां फिलहाल इतना ही राशन बचा है जिससे इस माह गुजारा किया जा सके। यदि हालात जल्द नहीं सुधरे तो यहां पर भुखमरी की नौबत आ जाएगी। 
 
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में मौजूद 72 देशों ने वहां मौजूद हालातों पर चिंता व्यक्त की है। कनाडा ने सीरिया में वर्षों से जारी युद्ध को तुरंत बंद कराने और वहां पर शांति के प्रयास शुरू करने पर जोर दिया है। दरअसल रूस शुरू से ही सीरिया की सत्ता पर काबिज बशर सरकार का समर्थन करता रहा है। वहीं अमेरिका इस सरकार के खिलाफ विद्रोही गुटों का साथ देता रहा है।
 
सीरिया में रूस द्वारा हो रही बमबारी पर यूरोपीयन यूनियन ने भी चिंता व्यक्त करते हुए रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। हालांकि ईयू का कहना है कि वह इस कदम को उठाने से पहले सीरिया में शांति स्थापित करने के सभी विकल्पों पर गौर करना चाहती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#WebViral पाकिस्तान में महिला रिपोर्टर को गार्ड ने मारा थप्पड़