बीजिंग। चीन के एक सरकारी दैनिक समाचार पत्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मई की संभावित यात्रा से पहले मंगलवार रात भारत से आह्वान किया कि वह सीमा मुद्दा सुलझाने के लिए और अधिक सक्रिय रुख अपनाए।
इसके साथ ही समाचार पत्र ने कहा कि दोनों पक्षों को समाधान तक पहुंचने के लिए विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश को लेकर लचीलापन और नवीनता प्रदर्शित करने की जरूरत है।
चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के वेब संस्करण में प्रकाशित आलेख में रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ लान जियाशुए ने लिखा है कि हाल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की चीन यात्रा के दौरान इस बात को लेकर आम सहमति बनी है कि सीमा मुद्दे को भविष्य की पीढ़ियों के लिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
इस आलेख में कहा गया है कि चीन हमेशा से ही बेहद गंभीरता से सीमा मुद्दे का हल करने को लेकर प्रतिबद्ध रहा है तथा चीन सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक पैकेज प्रस्ताव की भी पेशकश करती रही है जिसमें प्रत्येक पक्ष को एक समझौता करने की जरूरत थी लेकिन उसे भारत की ओर से खारिज कर दिया गया।
यह लेख राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और उनके चीनी समकक्ष यांग जिएची के बीच संभावित रूप से होने वाली विशेष प्रतिनिधियों की सीमावार्ता के 18वें दौर की बैठक से पहले प्रकाशित हुआ है। (भाषा)