दिल्ली। ब्रिटेन में रासायनिक हमले का खतरा मंडरा रहा है। ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने कहा है कि आईएसआईएस संभावित रूप से ब्रिटेन में रासायनिक हमले कर सकता है।
'द संडे टाइम्स' को दिए गए इंटरव्यू में मंत्री बेन वॉलेस ने बताया कि यूके के खुफिया विभागों के प्रमुखों ने इस बात के लिए आगाह किया है और इससे निपटने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आईएस द्वारा सीरिया और ईराक में केमिकल हथियारों के इस्तेमाल की बात सामने आ चुकी है और अब इस बात की पूरी आशंका है कि यह आतंकी संगठन ब्रिटेन में भी इन हथियारों का इस्तेमाल करना चाहता है।
वॉलेस का मानना है कि मध्यपूर्व में अपनी पकड़ ढीली पड़ने के बाद आईएस अब ब्रिटेन को अपना बड़ा निशाना बना सकता है। करीब 800 ब्रिटिश सैनिक सीरिया में आईएस के खिलाफ मोर्चा लेने गए थे, जिनमें से सिर्फ आधे ही वापस आ सके। करीब 100 सैनिकों की हत्या कर दी गई। (एजेंसी)