Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन का भारत से अतिरिक्त उड़ानों की मंजूरी देने से इंकार, जानिए क्यों

हमें फॉलो करें ब्रिटेन का भारत से अतिरिक्त उड़ानों की मंजूरी देने से इंकार, जानिए क्यों
, गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (11:01 IST)
लंदन। ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे ने शुक्रवार से भारत को ब्रिटेन की कोविड-19 यात्रा 'लाल सूची' में डालने से पहले देश से अतिरिक्त उड़ानों को अनुमति देने से इंकार कर दिया। इस सूची के तहत ब्रिटिश या आयरलैंड के निवासियों के अलावा सभी के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध होता है।
 
बीबीसी ने गुरुवार को खबर दी कि विमानन कंपनियों से अतिरिक्त उड़ानों को अनुमति देने के अनुरोध को इसलिए खारिज कर दिया गया, क्योंकि पासपोर्ट की जांच के दौरान लंबी कतारें लगने का जोखिम है। 4 एयरलाइनों ने भारत से अतिरिक्त 8 उड़ानों के परिचालन का अनुरोध किया था, क्योंकि यात्री नए नियमों के प्रभावी होने से पहले वापस आना-जाना चाहते हैं। वर्तमान में भारत और ब्रिटेन के बीच 1 हफ्ते में 30 उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है।
 
हवाई अड्डे की तरफ से कहा गया कि वह ज्यादा यात्रियों को यात्रा की अनुमति देकर सीमा पर मौजूदा कई तरह के दबाव को और नहीं बढ़ाना चाहता है। लाल सूची ऐसे समय में जारी की गई है, जब भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके चलते ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी 26 अप्रैल को तय भारत यात्रा रद्द करनी पड़ी है। यह सूची शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से प्रभावी होगी। ब्रिटेन और आयरलैंड के पासपोर्टधारकों और ब्रिटेन में आवास के अधिकार वाले लोगों को अनुमति होगी लेकिन उन्हें 10 दिन होटल में क्वारंटाइन में रहना होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल में सुबह 9 बजे तक 17.19 प्रतिशत वोटिंग, पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील