लंदन। ब्रिटिश सांसदों ने बुधवार को उस विधेयक के पहले चरण को मंजूरी दे दी जिसमें प्रधानमंत्री थेरेसा मे को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को बाहर लाने की प्रक्रिया शुरू करने के अधिकार दिए गए हैं।
इस विधेयक के मंजूर होने के बाद ब्रिटिश सरकार ईयू की लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 को अमल में लाकर ईयू से बाहर निकलने के लिए दो साल तक चलने वाली वार्ता प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू कर सकती है। सांसदों ने इस विधेयक को 114 के मुकाबले 498 मतों से मंजूरी दी। (भाषा)