Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूयॉर्क में आग लगने से 23 लोग झुलसे

हमें फॉलो करें न्यूयॉर्क में आग लगने से 23 लोग झुलसे
न्यूयॉर्क , बुधवार, 3 जनवरी 2018 (08:54 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रोंक्स बोरो में एक अपार्टमेंट में आग लगने से एक दमकलकर्मी समेत कम से कम 23 लोग झुलस गए हैं।
 
अग्निशमन विभाग के आयुक्त डेनियल नीग्रो ने बताया कि झुलसने के कारण जख्मी लोगों में बच्चे और व्यस्क दोनों शामिल हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
 
नीग्रो ने बताया कि स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े पांच बजे चार मंजिले अपार्टमेंट में आग लगी। उन्होंने बताया कि मौके पर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरु कर दिया। दमकलकर्मियों ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल भी लिया।
 
आग लेगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। करीब 200 दमकलकर्मियों को शून्य से कम 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान की कड़ाके की ठंड के बीच आग पर काबू पाने में दोपहर के बाद दो बज गए।
 
गत गुरुवार को इसी इलाके के एक अन्य हिस्से में एक नादान बालक की गलती से लगी आग में चार बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप के निशाने पर फिलीस्तीन, दी यह धमकी...