Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस विज्ञापन से क्‍यों अमेरि‍का के किसान हो गए नाराज?

हमें फॉलो करें इस विज्ञापन से क्‍यों अमेरि‍का के किसान हो गए नाराज?
, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (20:21 IST)
फ़ास्ट फ़ूड चेन बर्गर किंग ने एक नया विज्ञापन जारी किया है, जिसे लेकर हंगामा मच गया है। कहा जा रहा है कि वि‍ज्ञापन को लेकर अमेरि‍का के किसान नाराज हो गए हैं।

दरअसल, इस विज्ञापन में अमरीकी किसानों को गाय के खान-पान में बदलाव लाने की सलाह दी गई है, जिससे ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम किया जा सके।

विज्ञापन में कॉउबॉय हैट में बच्चों को दिखाया गया है, यह बच्‍चे दिखा रहे हैं कि गाय ग्लोबल वॉर्मिग पर असर और कैसे वह मीथेन गैस के उत्सर्जन पर असर डालती हैं।

बर्गर किंग का दावा है कि गाय के खाने में लेमनग्रास का सेवन उनके पाचन तो बेहतर बनाता है और भारी मात्रा में मीथेन का उत्सर्जन कम होता है जबकि किसानों का कहना है कि ये विज्ञापन ‘पाखंड और तुच्छ दिखाने की मानसिकता’ से भरा है।

लेकिन वायरल होने के बाद यह विज्ञापन सोशल मीडि‍या ट्रेंड कर रहा है। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। हालांकि लोग अब इस वि‍ज्ञापन का मजाक भी उड़ाने लगे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिबले के शतकीय प्रहार के बाद बेन स्टोक्स का नाबाद शतक, इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर