Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकी की मौत से सदमे में पाक प्रधानमंत्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें आतंकी की मौत से सदमे में पाक प्रधानमंत्री
इस्लामाबाद , सोमवार, 11 जुलाई 2016 (14:58 IST)
इस्लामाबाद। कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत पर पाकिस्तान ने हैरत जताई है। पाक ने इस घटना के विरोध में घाटी में भड़की हिंसा के दौरान स्थानीय नागरिकों पर अत्यधिक बल प्रयोग और दमनकारी उपायों की भी भर्त्सना की है।
कश्मीर में प्रदर्शनकारियों की मौत पर चुप्पी साधने के लिए विपक्ष की आलोचना झेल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देर रात बयान जारी कर भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई की निंदा की है।
 
शरीफ के कार्यालय से जारी इस वक्तव्य में कहा गया कि कश्मीरी नेता बुरहान वानी समेत घाटी के अन्य नागरिकों के भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के हाथों मारे जाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गहरा सदमा पहुंचा है। 
 
शरीफ ने कहा है कि वानी की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ अत्यधिक और गैरकानूनी ढंग से बल प्रयोग किया गया है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के दमनकारी कदम जम्मू-कश्मीर की जनता को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों के आलोक में आत्मनिर्णय के उनके अधिकारों का इस्तेमाल करने से विचलित नहीं कर सकते हैं। 
 
कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को नजरबंद किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए शरीफ ने कहा कि भारत को अपने मानवाधिकार दायित्व और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करना चाहिए।
 
बीते शुक्रवार को हिज्बुल के कमांडर वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद अलगाववादी प्रायोजित हड़ताल के बाद घाटी में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए गए थे जिसके बाद सोमवार को तीसरे दिन भी यहां सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। 
 
सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के बाद मौत का आंकड़ा 23 तक पहुंच चुका है। सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाईज उमर फारुक और मोहम्मद यासिन मलिक समेत ज्यादातर अलगाववादी नेताओं को या तो हिरासत में ले लिया गया है या नजरबंद कर दिया गया है।
 
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने आरोप लगाया कि शरीफ और मोदी की दोस्ती से कश्मीर मुद्दे को जो नुकसान पहुंच रहा है उसकी कभी भरपाई नहीं हो सकेगी।
 
बिलावल ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि एक ओर जहां सारी दुनिया के मुस्लिम ईद-उल-फितर मना रहे थे वहीं हमारे कश्मीरी भाइयों ने त्योहार का यह दिन भारतीय सेना की हिंसक कार्रवाई के बीच गुजारा। उन्होंने शरीफ पर अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को दोस्ती का प्रमाण पत्र देकर विदेश नीति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शरीफ भारतीय प्रधानमंत्री के साथ नजदीकी बढ़ाकर कश्मीर मुद्दे को जोखिम में डाल रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवसेना ने कहा- भारत लौटते ही गिरफ्तार करें जाकिर नाइक को