युआंडे। अफ्रीकी देश कैमरन में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्वी शहर मिंदओरु में बुधवार को एक पार्टी के दौरान घर में बनाई हुई शराब पीने से 21 की मौत हो गई और बीमार हुए 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी रॉबर्ट एम. बिडजैंग ने बताया कि शराब पीने के बाद कुछ लोगों को पेट संबंधी दिक्कतें हुई एवं 14 लोगों की घटनास्थल पर ही और 7 की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। 6 अन्य लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।
शराब में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा था और यह घर में बनाई गई थी। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। (भाषा)