बेशक पेट्रोल की किमतों में गिरावट दर्ज की जा रही हो लेकिन, आज भी कुछ लोग चाहते हैं कि उनका वाहन एक लीटर पेट्रोल में पूरे महीने चले।
आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने मुमकिन लगने वाले इस खबर को सच कर दिखाया है। आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने एक ऐसी कार बनाई है जो एक लीटर पेट्रोल के खर्च में में 1851.8 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इस कार का नाम 'अल्टर्नो' रखा गया है। साथ ही यह एक इलेक्ट्रिक कार भी है जो बैटरी से चलती है।
इस कार को फिलीपींस की राजधानी मनीला में होने वाली कार मैराथन में देखा जा सकेगा। जानकारी के अनुसार अल्टर्नो कार में 12 बोल्ट की बैटरी लगी है। यह एक यूनिट बिजली के खर्च पर 10 किलोमीटर की स्पीड से 96.96 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
'अल्टर्नो' की अधिकतम स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें लगी बैटरी ढाई घंटे में पूरी तरह से चार्ज होती है। मात्र 70 हजार रुपए की लागत से बनी अल्टर्नो कार में तीन पहिए लगे हैं। इसमें आगे की तरफ दो पहिए तथा पीछे एक पहिया लगा है।
कार की लंबाई 285 सेंटीमीटर, चौड़ाई 100 सेंटीमीटर तथा ऊंचाई 80 सेंटीमीटर है। इसका कुल वजन लगभग 80 किलोग्राम है। एल्युमिनियम चेसिस से बनाई गई अनोखी कार में कोई सस्पेंशन सिस्टम नहीं है। इसे बनाने वाले छात्रों का दावा है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 1851.8 किमी का सफर तय करने में सक्षम है। (news18 से)