Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इराक में दो कार बम धमाके, 14 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Blast in Iraq
बगदाद , शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (09:17 IST)
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और चिकित्सा विभाग के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।
      
पहला कार बम विस्फोट बगदाद के पूर्वी क्षेत्र अल-ओबैदी के बाहरी इलाके की एक मस्जिद के पास हुआ जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। आईएस से जुड़ी 'अमाक' संवाद समिति ने बताया कि इराक के अल-ओबैदी क्षेत्र में शिया मुस्लिमों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटकों से एक भरी कार में विस्फोट किया गया।  
          
जबकि दूसरा विस्फोट बगदाद के बाब अल-मोअधम में एक जांच चौकी के पास हुआ जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। दोनों बम पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगाए गए थे। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
       
पिछले सप्ताह बगदाद और आस-पास के इलाके में आईएस के हमले में 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। गौरतलब है कि यह हमले उस समय हो रहे हैं जब अमेरिका समर्थित इराकी सेना मोसुल के उत्तरी भाग से आतंकवादियों को बाहर खदेड़ने का प्रयास कर रही है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म अभिनेता ओमपुरी का निधन