ताइपे। ताइवान का कहना है कि चीन के लड़ाकू विमानों से लदा विमानवाहक पोत लिआओनिंग चीन के दक्षिणी द्वीप प्रांत हेनान की ओर बढ़ रहा है।
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि चीनी विमानवाहक पोत दक्षिणी चीन सागर से हेनान प्रांत की तरफ जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पोत पहले दक्षिणी जापानी द्वीप मियाको और ओकिनावा से गुजरेगा और इसके बाद ताइवान और फिलीपीन्स के बीच होकर आगे बढ़ेगा।
ताइवान के रक्षा मंत्री फेंग शिन्ह-कुआन ने मंगलवार को कहा कि हमें हमारे दुश्मनों से दिन प्रतिदिन खतरा बढ़ता जा रहा है। हमें अपनी सेना को हमेशा सतर्क रखना होगा। हमें हमारे सैनिकों को प्रशिक्षण देकर और मजबूत बनाना होगा ताकि वे लड़ाई में खुद को बचा सकें और दुश्मन का खात्मा कर सकें।
जापान सरकार के वरिष्ठ प्रवक्ता ने सोमवार को कहा था कि चीनी विमानवाहक पोत के प्रशांत महासागर में अभ्यास चीन की बढ़ती सैन्य क्षमता को दिखाता है और जापान इस पर करीबी नजर रखे हुए है। हालांकि चीन का कहना है कि उसका पहला विमानवाहक पोत पश्चिम प्रशांत महासागर में नियमित अभ्यास कर रहा है। (वार्ता)