बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के एक गांव में शनिवार तड़के हुए भूस्खलन में करीब 100 लोगों के मलबे में दब जाने की आशंका है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आपात बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
माओक्सियन सरकार के समाचार कार्यालय के एक बयान के अनुसार पहाड़ का एक हिस्सा ध्वस्त होने के बाद मलबा गिरा और उसमें शीन्मो गांव के करीब 40 मकान दब गए। इससे नदी का 2 किलोमीटर हिस्सा भी बाधित हो गया। बयान में कहा गया कि आपात सेवाएं बचाव कार्य में जुटी हैं। भूस्खलन को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि अबा के तिब्बत एवं कियांग स्वायत्तशासी प्रीफेक्चर में पर्वत का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। चीन के ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन का खतरा हमेशा बना रहता है, विशेषकर भारी बारिश के दौरान। जनवरी में हुबेई प्रांत में एक होटल के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)