Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन की अमेरिका और उत्तर कोरिया से अपील...

हमें फॉलो करें चीन की अमेरिका और उत्तर कोरिया से अपील...
बीजिंग , बुधवार, 8 मार्च 2017 (11:17 IST)
बीजिंग। चीन ने कोरियाई प्रायद्वीप पर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका-दक्षिण कोरिया संयुक्त सैन्य अभ्यास पर रोक लगाने के लिए उत्तर कोरिया से अपनी परमाणु और मिसाइल गतिविधियों को निलंबित करने की अपील की है।
 
चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप पर मंडरा रहे संकट को कम करने के लिए चीन का प्रस्ताव है कि पहले उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल गतिविधियों को निलंबित करे और बदले में अमेरिका-दक्षिण कोरिया अपने सैनिक अभ्यास पर रोक लगाए। 
 
वांग ने चीन की सालाना संसद सत्र से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों ही पक्ष तेज गति से एक- दूसरे के नजदीक आती ऐसी ट्रेनों की तरह हैं, जो एक-दूसरे को रास्ता देने के लिए तैयार नहीं हैं। सवाल यह है कि क्या दोनों ही पक्ष टकराव के लिए तैयार हैं? हमारी प्राथमिकता अभी रेड लाइट दिखाना और दोनों ही ट्रेनों पर ब्रेक लगाना है। प्योंगयांग ने सोमवार को समुद्र में जापान की दिशा में 4 मिसाइल दागे, इनमें से 3 रॉकेट जापान के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में गिरे थे।
 
सोल और वॉशिंगटन ने अपना सालाना संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है जिससे हमेशा ही प्योंगयांग खफा रहता है। अमेरिका ने कहा है कि उसने उत्तर कोरिया की दिशा की तरफ मिसाइलरोधी तंत्र की तैनाती शुरू कर दी है जिसे बीजिंग ने अपने सुरक्षा हितों के लिए धमकी के तौर पर लिया है।
 
वांग ने अपने प्रस्ताव के बारे में कहा कि निलंबन के बदले में निलंबन हमें सुरक्षा संकट को समाप्त करने में मदद करेगा और दोबारा सभी पक्षों को बातचीत के लिए साथ लाएगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रतलाम से पकड़े गए आतंकियों ने किए थे बड़े खुलासे!