Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत के आखिरी पत्रकार को भी चीन ने देश छोड़ने को कहा, जानिए क्या है वजह?

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत के आखिरी पत्रकार को भी चीन ने देश छोड़ने को कहा, जानिए क्या है वजह?
, मंगलवार, 13 जून 2023 (11:37 IST)
नई दिल्ली। चीन ने काम कर रहे भारत के एकमात्र पत्रकार को भी चीनी सरकार ने देश छोड़ने का आदेश दे दिया है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के पत्रकार को इसी महीने देश छोड़ने के लिए कहा गया है। चीन ने भारतीय पत्रकार पर चीनी पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाकर उसे देश छोडने के लिए कहा है। 
 
बताया जा रहा है कि चीनी अधिकारियों ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के रिपोर्टर को इसी महीने देश छोड़ने का निर्देश दिया है। बता दें कि भारत के इस अकेले पत्रकार के चीन छोड़ने के बाद बीजिंग में भारतीय मीडिया का कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं रह जाएगा।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने वहां मौजूद भारत के आखिरी पत्रकार भी इस महीने देश छोड़कर चले जाने के लिए कह दिया है। इस साल की शुरुआत में भारतीय मीडिया के चार पत्रकार चीन में मौजूद थे। हाल ही में बीते वीकएंड पर हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्टर ने देश छोड़ दिया, जबकि सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती और द हिंदू अखबार के दो पत्रकारों का अप्रैल में चीन में वीजा रिन्यू करने से इनकार कर दिया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय और भारत के विदेश मामलों के मंत्रालय ने कमेंट करने से इनकार कर दिया है। पिछले महीने चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा था कि भारत में सिर्फ एक ही चीनी पत्रकार बच गया है, जो अभी भी वीजा रिन्यूअल के लिए इंतजार कर रहा है। इससे पहले भारत ने चीन की सरकारी मीडिया सिन्हुआ न्यूज एजेंसी और चाइना सेंट्रल टेलीविजन के दो पत्रकारों का वीजा रिन्यूअल आवेदन ठुकरा दिया था।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां की हत्या कर शव सूटकेस में लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची फिजियोथैरेपिस्ट बेटी