Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन का मास्टर स्ट्रोक, AI एक्सपरिमेंट से सैनिकों को बना रहा है सुपरसोल्जर

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन का मास्टर स्ट्रोक, AI एक्सपरिमेंट से सैनिकों को बना रहा है सुपरसोल्जर
, शनिवार, 5 मई 2018 (14:04 IST)
विश्वशक्ति बनने पर अमादा चीन ने अब तकनीकी क्षेत्रों में अपनी दखल बढ़ाने के साथ-साथ कई नए और गुप्त एक्सपरिमेंट शुरू कर दिए है। साउथ ईस्ट एशिया थिंक टैंक आर्मी के अनुसार इस समय चीन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर अपना ध्यान केंद्रित कर रखा है।
इस समय एआई के क्षेत्र में चीन अपने समकक्षों यानी अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से कहीं आगे निकल गया है और अपनी कई कंपनियों में एआई के जरिए अपने कर्मचारियों के दिमाग और भावनाओं की निगरानी कर रहा है। 
 
इस पद्धति से चीन को बहुत फायदा हुआ है। जानकारों का मानना है कि एक बार वर्क पैटर्न समझने पर किसी की भी कार्यकुशलता और कार्यक्षमता को काम के अनुसार ढ़ाला जा सकता है।   
 
पर चीन सिर्फ कॉर्पोरेट कंपनियों तक ही नहीं रुका है अब उसने अपनी सेना पर भी यह एक्सपेरिमेंट शुरू किया है। इसके जरिए अपने सैनिकों के दिमाग-भावनाओं को कंट्रोल कर उन्हें सुपर सोल्जर बनाने कीतैयारी जोरों पर है।
 
पश्चिमी देशों में इस बात को लेकर बेहद चिंता है क्योंकि यह दुनिया में अब तक सेना के साथ सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट माना जा रहा है। रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के जरिए चीन के सैनिकों के दिमाग को पढ़ा जा रहा है, मिशन पर भेज कर युद्धक्षेत्र में उनके ब्रेन की एक्टिविटी और इमोशन्स की निगरानी की जा रही है।
webdunia
चीन की आर्मी टेक्नोलॉजी के जरिए सैनिकों के दिमाग और भावनाओं की निगरानी कर रही है जिसे समझ कर चीन अपने सैनिकों को उनकी कमजोरी और क्षमताओं पर ध्यान देगा। यही नहीं AI की बदौलत चीन अपने सैनिकों को सर्विलांस नेटवर्क, फेशियल रिकॉग्नीशन और जियो लोकेशन, इंटरनेट और कई तरह के सेंसर के जरिए सुपर सोल्जर बनाने में लगी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर