बीजिंग। चीन के एक शहर की ओर से बुधवार को कहा गया है कि हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों के विरोध के चलते उसने संभावित चीन-फ्रांसीसी परमाणु परियोजना की तैयारियों को रोक दिया है।
गुस्साए नागरिकों के कई दिनों तक चले विरोध प्रदर्शन के कारण लियानयुआनगंग की सरकार ने एक माइक्रोब्लॉग पर कहा है कि परमाणु ईंधन प्रसंस्करण संयंत्र के लिए स्थान के चुनाव को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है।
इस सप्ताहांत पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने सरकारी कार्यालयों का घेराव कर परियोजना को रद्द करने की मांग की थी। उन्हें अंदेशा है कि यह परियोजना सेहत के लिए नुकसानदायक है। इन लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई।
चीन में प्रसंस्करण सुविधा विकसित करने के लिए साल 2012 में फ्रांस का परमाणु ईंधन समूह अरेवा चीन के सरकारी नेशनल न्यूक्लियर कॉर्प (सीएमएमसी) को मदद देने के लिए तैयार हुआ था। हालांकि तब यह नहीं बताया गया था कि संयंत्र की स्थापना किस स्थान पर होगी।
लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्वी प्रांत जियांगसु का तटीय शहर लियानयुआनगंग यह स्थान हो सकता है, क्योंकि सीएनएनसी इसके नजदीक ही एक नए और बड़े परमाणु ऊर्जा स्टेशन का निर्माण कर रहा है। (भाषा)