Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टैरिफ पर अमेरिका के सामने अड़ा चीन, आयातित वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 125 फीसदी किया

टैरिफ पर तेज हुई अमेरिका और चीन की जंग, चीन ने आयातित अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें US china tariff war

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (14:25 IST)
US CHINA tariff war : अमेरिका और चीन में टैरिफ वार तेज होता दिखाई दे रहा है। अमेरिका द्वारा 145 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के एक दिन बाद ही चीन ने भी अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया। ALSO READ: भारत को टैरिफ छूट से चीन को बड़ा झटका, ट्रंप के एक फैसले ने बदले समीकरण
 
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि चीन ने आयातित अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 84 प्रतिशत था। अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा भी दायर किया है।
 
नवीनतम अमेरिकी अधिसूचना के अनुसार, चीन पर कुल 145 प्रतिशत शुल्क लगा है। चीन ने पहले 84 प्रतिशत शुल्क लगाकर जवाबी कार्रवाई की थी और कुछ अमेरिकी कंपनियों के आयात पर प्रतिबंध लगाए दिया था। साथ ही इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत करने में रुचि भी व्यक्त की थी।
 
इधर अमेरिका ने भारत समेत 75 देशों को टैरिफ पर बड़ी राहत दी है। इन देशों पर अगले 3 माह तक 10 फीसदी बेसलाइन टैक्स ही लगाया जाएगा। ट्रंप टैरिफ से इन देशों को राहत देकर अमेरिका ने चीन को व्यापार जगत में पूरी तरह अलग कर दिया है। ALSO READ: ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क
 
गौरतलब है कि दुनिया में चीन ही एकमात्र ऐसा देश है जिसने अमेरिका के शुल्क के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है। यूरोपीय यूनियन ने भी अमेरिका पर जवाबी टैक्स लगाने का फैसला किया था हालांकि ट्रंप से राहत मिलने के बाद उसने अपना फैसला स्थगित कर दिया।
 
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वार की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दिखाई दे रही है। ट्रंप सरकार द्वारा चीन पर टैरिफ बढ़ाने के एलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गए। नैस्डेक 4.31%, डाओ जोंस में 2.50% और एसएंडपी 500 में 3.46% की गिरावट आई थी। इस वजह से एशियाई शेयर बाजार में भी आज सुबह गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह भारी बढ़त दिखाई दी थी। 
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: चीन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ