Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मसूद अजहर पर प्रतिबंध की राह में फिर चीन का अड़ंगा!

हमें फॉलो करें मसूद अजहर पर प्रतिबंध की राह में फिर चीन का अड़ंगा!
बीजिंग , मंगलवार, 20 जून 2017 (15:00 IST)
बीजिंग। चीन ने मंगलवार को पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद के नेता मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध को एक बार फिर बाधित करने का संकेत दिया। चीन ने कहा कि इस विशेष मामले में आतंकवाद के मुद्दे के संबंध में संयुक्त राष्ट्र समिति में असहमति बरकरार है।
 
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग की टिप्पणियां संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति की अगले माह होने जा रही समीक्षा से पहले अजहर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में आईं।
 
गेंग ने बताया कि अपने रुख के बारे में हम कई बार बात कर चुके हैं। हमारा मानना है कि लक्ष्य एवं पेशेवर तथा न्याय संबंधी सिद्धांतों को बरकरार रखा जाए। संवाददाताओं ने गेंग से पूछा था कि अजहर पर संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंध लगाने के भारत के कदम पर चीन द्वारा बार-बार लगाई जाने वाली तकनीकी रोक को लेकर क्या कोई अग्रगामी कदम है।
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में, इस सूचीबद्ध मामले को लेकर कुछ सदस्यों में असहमति बरकरार है। चीन इस मुद्दे पर सामयिक पक्षों के साथ सहयोग और संवाद के लिए तैयार है। बीजिंग ने पठानकोट आतंकी हमले में अजहर की भूमिका के लिए उसे आतंकवादी घोषित करने के अमेरिका एवं अन्य देशों के संयुक्त राष्ट्र में प्रयासों पर तकनीकी रोक लगा रखी है।
 
पिछले साल चीन ने अजहर को आतंकवादी का दर्जा देने के भारत के आवेदन पर तकनीकी रोक लगा दी थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति रिट्रीट में नहीं मिला था कोविंद को प्रदेश...