बीजिंग। चीन में तीन लोकप्रिय इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को वीडियो संचालन रोकने का आदेश दिया गया है। यह कदम सेंसरों की शिकायत के बाद उठाया गया जिन्होंने कहा था कि इनमें संवेदनशील मुद्दों पर अनुपयुक्त टिप्पणियां हैं। इसके बाद अमेरिकी शेयर बाजार में चीन कॉर्प और इसकी माइक्रोब्लॉग सेवा चीन वेईबो के शेयरों की तेजी बिकवाली हुई।
अधिकारियों ने गुरुवार को कहा था कि चीन वेईबो, एसीएफयूएन और हांगकांग के फॉनिक्स टीवी की एक वेबसाइट के यूजरों ने जो वीडियो डाले हैं उनमें अज्ञात संवेदनशील मुद्दों को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की गई है।
साम्यवादी नेता कारोबार और शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हैं लेकिन अत्यधिक सेंसरशिप भी रखते हैं। इंटरनेट कंपनियों को भी सेंसरशिप लागू करनी होती है और राजनीतिक रूप से संवदेनशील मुद्दों पर पोस्ट हटानी होती है। (भाषा)