Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उपग्रह कक्षा में स्थापित करने में नाकाम रहा चीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें उपग्रह कक्षा में स्थापित करने में नाकाम रहा चीन
बीजिंग , शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (10:49 IST)
बीजिंग। चीन गुरुवार को अपना एक अत्याधुनिक उपग्रह कक्षा में स्थापित करने में विफल रहा और इस प्रक्रिया में उसका उपग्रह भी नष्ट हो गया।
चीन के शांक्सी तायियुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से ‘लांग मैक 4सी’ रॉकेट छोड़ा गया था, लेकिन चीन के पेशेवर अंतरिक्ष विशेषज्ञों और अंतरिक्ष में रुचि रखने वालों द्वारा चलाए जाने वाली वेबसाइट ‘एईहांगतिआन डॉट कॉम’ का कहना है कि वह अपने उपग्रह ‘गाओफेन-10’ को उसकी कक्षा में स्थापित करने में असफल रहा। 
 
विदित हो कि 2013 के बाद चीन की यह पहली ऐसी असफलता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
 
हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, पड़ोसी शांक्सी प्रांत के पुलिस विभाग ने मलबे के लिए खोज और तलाशी अभियान की तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली हैं। उसमें भी प्रक्षेपण को 'असफल' बताया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बलूचिस्तान के मंत्री का बेटा पाक-अफगान सीमा से बरामद