Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीनी प्रयोगशाला इस सप्ताह गिर सकती है धरती पर

हमें फॉलो करें चीनी प्रयोगशाला इस सप्ताह गिर सकती है धरती पर
बीजिंग , मंगलवार, 27 मार्च 2018 (12:56 IST)
बीजिंग। चीन की पहली प्रायोगिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला के 31 मार्च और 4 अप्रैल के बीच पृथ्वी पर गिरने की संभावना है। साथ ही इसके वायुमंडल में नष्ट होने की संभावना भी है। चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय द्वारा कल जारी एक बयान के अनुसार तियांगोंग-1 ने16 मार्च को आधिकारिक रूप से डेटा भेजना बंद कर दिया और वह अपने जीवन के अंतिम चरण में है।

बयान के मुताबिक  तियांगोंग या हेवनली पैलेस करीब 216.2 किलोमीटर की औसत ऊंचाई पर अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित है।  बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर और अन्य एजेंसी के अनुमानों के मुताबिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला के 31 मार्च और 4 अप्रैल के बीच वायुमंडल में प्रवेश करने की संभावना है। इसने शेनझोउ-8, शेनझोउ-9 और शेनझोउ-10 अंतरिक्षयान के साथ सफलतापूर्वक काम किया और कई प्रयोग किए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात के शौचालय में मृत मिली महाराष्ट्र से अगवा बच्ची