बीजिंग। चीन ने अमेरिका के 128 उत्पादों पर कर लगाया है जिनमें फल से लेकर शराब जैसी वस्तुएं शामिल है। पीपुल्स डेली की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय हितों के संरक्षण और अमेरिकी ड्यूटी के कारण हुए घाटे को पूरा करने के उद्देश्य से चीन ने यह कदम उठाया है।
अमेरिका द्वारा अल्युमीनियम और स्टील आयात पर नए कर लगाए जाने के प्रतिक्रियास्वरूप चीन ने सोमवार को अमेरिकी उत्पादों पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक अतिरिक्त कर लगाया है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसंधान केंद्र में एक शोधकर्ता वांग हैलॉ ने टिप्पणी की है ''चीन व्यापार युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। (वार्ता)