China warned security : फिलिपीन में अपने नागरिकों को आपराधिक मामलों में निशाना बनाए जाने को लेकर सामने आ रही खबरों के मद्देनजर चीन ने वहां पढ़ रहे छात्रों के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की है। फिलिपीन में पढ़ रहे चीनी विद्यार्थियों की संख्या कम हो गई है। इसमें हालांकि आंकडे़ का खुलासा नहीं किया गया है। शुक्रवार को जारी इस संक्षिप्त चेतावनी में किसी विशिष्ट घटना का जिक्र नहीं किया गया है पर छात्रों से कहा गया है कि यदि उन्हें फिलिपीन में पढ़ना है तो अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ानी होगी।
हांगकांग के एक अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार फिलिपीन में पढ़ रहे चीनी विद्यार्थियों की संख्या कम हो गई है। इसमें हालांकि आंकडे़ का खुलासा नहीं किया गया है। दक्षिण चीन सागर में समुद्री दावों को लेकर विवादों के कारण चीन और फिलिपीन की सरकारों के बीच संबंध विशेष रूप से तनावपूर्ण हैं। चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर दावा करता है। चीन ने फिलीपींस की मछली पकड़ने वाली नौकाओं को खदेड़ने के लिए पानी की बौछारों और अन्य गैर-घातक जहाज़ी अवरोधकों का भी इस्तेमाल किया है।
राजनीतिक रूप से चीन ने हेग में संयुक्त राष्ट्र समर्थित अदालत के उस फैसले को मानने से इनकार कर दिया है जिसमें दक्षिण चीन सागर में चीन के अधिकांश दावों को खारिज कर दिया गया था। साथ ही चीन ने अमेरिका और मनीला के बीच घनिष्ठ संबंधों पर नाराजगी व्यक्त की है।
चीन अक्सर विदेशी सरकारों की कार्रवाइयों पर अपना असंतोष व्यक्त करने के लिए सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बाधित करता है। अप्रैल में चीन ने अमेरिका में चीनी छात्रों के लिए जोखिम के बारे में इसी तरह की चेतावनी जारी की थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour