Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन-अमेरिका में तनातनी, पूर्वी चीन सागर में अमेरीकी विमान को घेरा चीनी लड़ाकू विमानों ने...

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन-अमेरिका में तनातनी, पूर्वी चीन सागर में अमेरीकी विमान को घेरा चीनी लड़ाकू विमानों ने...
, मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (11:46 IST)
चीन इन दिनों हर किसी को आंखें दिखा रहा है, भारत और भूटान से डोकलाम पर तनातनी के बाद अब चीन ने पूर्वी चीन में एक बार फिर से अमेरिका को धमकाने के अंदाज में उसके निगरानी विमान को आसमान में अपने लड़ाकू विमानों से घेर लिया। 
 
पूर्वी चीन सागर में विवाद के बीच अमेरिका के पेंटागन ने कहा है कि पूर्वी चीन सागर में रविवार को दो चीनी जे-10 लड़ाकू विमानों ने 'असुरक्षित' तरीके से अमेरिकी नौसेना के एक निगरानी विमान को बाधित कर दिया। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कहा कि पूर्वी चीन सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे (अमेरिका के नौसैन्य विमान) ईपी 3 के मार्ग को दो चीनी जे 10 विमानों ने बाधित किया।
 
उन्होंने कहा कि इनमें से एक तेजी से इसके नीचे आया और इसके बाद उसने गति धीमी कर दी। डेविस ने बताया कि विमान को टक्कर से बचाने के लिए अमेरिकी विमान चालक को वहां से जाना पड़ा। विमान चालक के अनुसार चीनी विमान बेहद करीब आ गए थे। वहीं एक अन्य पेंटागन अधिकारी ने चीन के इस कदम को असुरक्षित बताया।.
 
डेविस ने कहा कि यह घटना पूर्वी चीन सागर और पीले सागर के बीच के क्षेत्र में रविवार को हुई। चीनी लड़ाकू विमान कुछ देर वहां एक साथ उड़ान भरते रहे। हालांकि चीन पहले भी ऐसा करता रहा है, इस प्रश्न पर डेविस ने कहा कि विमान को सुरक्षित तरीके से बाधित किया जाना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार जिस तरीके से विमान का मार्ग बाधित किया गया वह सुरक्षित नहीं था। 
 
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मार्च में जापान और अमेरिका की नौसैना ने पूर्वी चीन सागर में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था। यह सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया को फिर से चेताने के लिए किया गया था जिस पर चीन ने आपत्ति जताई थी। हाल ही में उत्तर कोरिया ने अमेरिका और जापान समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनी को दरकिनार कर मिसाइल प्रक्षेपण किए, जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव गहरा गया है। माना जाता है कि चीन उत्तर कोरिया को मौन समर्थन देता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहाड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग ले रही थी, कॉलेज की बिल्डिंग से गिरकर मौत