Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीस साल पहले गलती से निगला लाइटर निकाला

हमें फॉलो करें बीस साल पहले गलती से निगला लाइटर निकाला
, शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (16:32 IST)
पेइचिंग। दक्षिण-पश्चिम चीन में एक चालीस वर्षीय मरीज ने अस्पताल में डॉक्टरों को बताया कि उसके पेट में दर्द रहता है। उसके मल में खून भी आ रहा था, इस कारण से वह जांच के लिए डॉक्‍टर के पास गया। एंडोस्‍कोपी के दौरान डॉक्‍टर को उसके पेट के अंदर कोई लंबी काली चीज दिखाई दी। 
 
खास बात यह है कि हाल ही में जब इस आदमी के पेट का ऑपरेशन किया गया तो इसके अंदर से एक सिगरेट लाइटर निकला जोकि पिछले 20 सालों से इस आदमी के पेट के अंदर पड़ा हुआ था। डॉक्टरों ने दस मिनट के ऑपरेशन के बाद 3.6 इंच लम्बा प्लास्टिक का लाइटर निकाला।  
 
यह मामला चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू में रहने वाले एक आदमी का है। डॉक्‍टर ने उससे कहा कि शायद ये लाइटर है तब उस आदमी ने बताया कि 20 साल पहले उसने गलती से लाइटर निगल लिया था। बीस सालों तक पेट में रहने की वजह से लाइटर में जंग लग चुकी थी। 
 
डॉक्‍टरों का कहना है कि अगर लाइटर उस आदमी की आंतों में चला जाता तो हालात जानलेवा भी हो सकते थे। लाइटर के अंदर बुटाने (एक तरह का कम्‍पाउंड) भरा हुआ था और अच्‍छी बात यह है कि वह पेट के अंदर लीक नहीं हुआ था। 
 
फिलहाल वह व्‍यक्ति अस्‍पताल में ही भर्ती है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अविश्वास प्रस्ताव पर मनमोहन के हस्ताक्षर क्यों नहीं...