Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जनसंख्या बढ़ाना है, कंडोम महंगे किए...

Advertiesment
हमें फॉलो करें जनसंख्या बढ़ाना है, कंडोम महंगे किए...
, शुक्रवार, 19 जून 2015 (13:58 IST)
ईरान सरकार ने एक ऐसी वेबसाइट शुरू की है ताकि देश के 1 करोड़ 10 लाख अविवाहितों का घर बसाया जा सके और देश के 'परिवार संकट' का हल खोजा जा सके। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खुमैनी चाहते हैं कि देश की 8 करोड़ की आबादी दोगुनी हो जाए।
इसी क्रम में सरकार ने कंडोम पर मिलने वाली ‍सब्सिडी को कम कर दिया, जन्म दर रोक लगाने की गोलियों और फ्री नसबंदी ऑपरेशनों पर रोक लगा दी है। नई वेबसाइट का नाम है 'फाइंड योर इक्वल' जो कि आपके लिए मैच तलाशेगी और शादी का इंतजाम करेगी।

पहले ही वर्ष में 3 हजार लोगों का जनता से परिचय कराया गया और 100 जोड़ों की शादी करवाई गई। 
 
मेल ऑनलाइन के लिए जेम्स डन लिखते हैं कि ईरानी सरकार एक मैचमेकिंग साइट शुरू कर रही है ताकि कुंवारे लोगों को शादी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस वेबसाइट के जरिए लोगों को अपने बारे में जानकारी देने को कहा जाएगा। इन जोड़ों का मिलान धर्मगुरु और समुदाय के डॉक्टर और शिक्षक करेंगे। और अगले कदम के तौर पर साइकोमीट्रिक टेस्टिंग और परिवारों की बैठकें होंगी। इस्लामिक गणराज्य में इस बात को लेकर गहरी बेचैनी है कि परिवार की इकाई का क्षरण हो रहा है और जनसंख्या में कमी आ रही है।
 
देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता खुमैनी हैं कि देश की जनसंख्या 8 करोड़ से करीब दोगुनी 15 करोड़ हो जाए। तेहरान में हैमसन डॉट तेबियान डॉट नेट का उद्‍घाटन करते हुए खेल और युवा मामलों के उप मंत्री मौहम्मद गोलजारी का कहना है कि देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो अकेले हैं।
 
इसका अर्थ है कि इन लोगों के पास न कोई परिवार होता है और न ही कोई बच्चे। इसलिए इस तरह के काम को बहुत पहले ही किया जाना चाहिए था। अधिकारियों का कहना है कि 'फाइंड योर इक्वल' कोई डेटिंग साइट नहीं है, लेकिन इससे अकेले युवाओं की बढ़ती संख्या को कम किया जा सकेगा।
 
अधिकारियों ने इस सिस्टम का एक वर्ष तक परीक्षण किया और इसमें 130 मध्यस्थों ने तीन हजार पुरुष-स्त्रियों को परिचित कराया था जिसमें से करीब 100 का विवाह हो गया। सरकार का कहना है कि वह आगामी एक साल में एक लाख शादियां कराएगी और जनसंख्या रोकने के कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाएगी। पर बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें अपने को परिचित कराने वाले लोगों द्वारा सुलझा पाना संभव नहीं है। बहुत सारे गरीब परिवार मात्र कुछ सौ डॉलर पर गुजर बसर करते हैं तो ईरान सरकार पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण मध्यम वर्ग बहुत प्रभावित हुआ है। आर्थिक कारणों जैसे बेकारी से भी विवाह योग्य उम्र बढ़ रही है।  
 
ईरान में ऑनलाइन डेटिंग साइट्‍स पर रोक है, लेकिन फिर भी 350 साइट्‍स अवैध रूप से चलाई जाती हैं। युवा फेसबुक और सोशल मीडिया साइट से जुड़ने का प्रयास करते हैं हालांकि देश में इन्हें अवैध माना जाता है। इसके अलावा बहुत सारे युवा ऐसे भी हैं जोकि अपनी निजी जानकारी को आनलाइन कर साइबरस्पेस के हवाले नहीं करना चाहते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi