Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन में Corona Virus से मरने वालों की संख्या 1000 के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन में Corona Virus से मरने वालों की संख्या 1000 के पार
, बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (00:29 IST)
बीजिंग। चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,000 के पार पहुंच गई है और अभी तक 42,708 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जिनेवा में मंगलवार को एक बैठक की ताकि तेजी से जांच, दवाई और टीके उपलब्ध कराए जा सकें और इस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके जो पहले से ही 20 देशों तक पहुंच चुका है।
 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,017 तक पहुंच गई और चीन में अब तक 42,708 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं विदेशों में 390 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
webdunia
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ब्रुस एलवर्ड (आपात स्वास्थ्य स्थितियों के दिग्गज) के नेतृत्व में सोमवार रात चीन पहुंची।

टीम ने मंगलवार को कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने को लेकर चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा शुरू की।
 
जिनेवा में 400 वैज्ञानिकों की बैठक 11-12 फरवरी को होगी रही है, जिसमें वायरस के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

इसी बीच चीन सरकार ने वुहान में कई अधिकारियों को इस वायरस के प्रसार से निपटने में लापरवाही बरतने को लेकर पद से हटा दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Election Results 2020 : कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन, जमानत तक नहीं बचा पाए 63 उम्मीदवार