Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंत्रीजी ने यह क्‍या कह द‍िया…! ‘कोरोना वायरस आपकी बीवी की तरह है’

हमें फॉलो करें मंत्रीजी ने यह क्‍या कह द‍िया…! ‘कोरोना वायरस आपकी बीवी की तरह है’
, शनिवार, 30 मई 2020 (16:52 IST)
इंडोनेशियाई मंत्री के कोरोना वायरस की तुलना पत्नी के साथ करने वाले बयान पर जमकर हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में आप इसे नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं फिर आपको अहसास होता है कि आप नहीं कर सकते।

इंडोनेशिया के सुरक्षा मंत्री मोहम्मद महफूद एमडी ने कोरोना वायरस की तुलना पत्नी से कर डाली है। इससे सोशल मीड‍िया पर हंगामा मचा हुआ है। इंडोनेशिया की कई महिला संगठनों और सोशल मीडिया यूजर्स ने महफूद एमडी के इस्तीफे की मांग की है। मंत्री ने यह बयान एक यूट्यूब इवेंट के दौरान दिया था।
उन्होंने कहा था,

कल मुझे समुद्री समन्वय मंत्री से एक मीम मिला, जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस आपकी पत्नी की तरह है। शुरुआत में आप इसे नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं, फिर आपको अहसास होता है कि आप नहीं कर सकते। बाद में आप इसके साथ रहना सीखते हैं।

इस बयान के बाद इंडोनेशिया में बहस चल गई है। इसके साथ ही इंडोनेशियन वुमेन कोएलेशन की चीफ माइक वेराती तंगका ने महफूद एमडी पर निशाना साधा हैा। उन्‍होंने कहा कि-

उनके बयान से पता चलता है कि उन्हें कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता और ग्रेविटी की समझ नहीं है।

दूसरी तरफ इंडोनेशिया की कई महिला संगठनों ने भी मंत्री से तत्काल माफी मांगने को कहा है।

इंडोनेशिया की मीडिया के अनुसार महफूद के इस बयान पर उनके कार्यालय ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1496 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के टेस्ट की रफ्तार दुनिया में सबसे कम है। जिसके कारण यहां संक्रमण के वास्तविक संख्या पर कई शोधकर्ताओं ने आश्चर्य जताया है। उनके अनुसार, अगर बड़े पैमाने पर टेस्ट किए जाएं तो अधिक संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली इकलौते भारतीय, फेडरर शीर्ष पर