साइकलिस्ट की जेब में रखा था आईफोन 6। अचानक साइकलिस्ट साइकिल से गिरा और उसकी जेब में रखे आईफोन में हुआ विस्फोट।
यह हादसा ऑस्ट्रेलिया के गरेथ क्लियर के साथहुआ। 36-साल के गरेथ क्लियर के अनुसार वे सिडनी में साइकिल चला रहे थे। साइकिल चलाते हुए वह अचानक से गिरे जिसके बाद उनकी पीछे की जेब में रखे आईफोन में विस्फोट हो गया।
इस विस्फोट से क्लियर के शॉर्ट्स जल गए और उन्हें बड़ा घाव हो गया। इस घटना से उन्हें इतना गहरा घाव लगा कि उन्हें सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग का सहारा लेना होगा।
क्लियर का यह जला हुआ घाव सोचने पर मजबूर करता है कि पतले होते जा रहे इस तरह के डिवाइस कितने सेफ हैं। इनकी लिथियम आइन बैटरी में एक ज्वलनशील लिक्विड होता है जो न सिर्फ फटता है बल्कि इससे विस्फोट हो जाते हैं।
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया