Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया में चक्रवात : मूसलधार बारिश ने बढ़ाई पर्यटकों की परेशानी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cyclone in Australia
आयर , गुरुवार, 30 मार्च 2017 (12:49 IST)
आयर (ऑस्ट्रेलिया)। पूर्वोत्तर ऑस्ट्रेलिया में कहर बरपाने वाले चक्रवाती तूफान डेबी के बाद मूसलधार बारिश ने राहत कार्यों में गुरुवार को बाधा डाली। बाढ़ ने आपात बचाव की जरूरत को और बढ़ा दिया है और परेशान हो चुके पर्यटक उन्हें निकाले जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
श्रेणी 4 का चक्रवाती तूफान मंगलवार को बोवेन और एयरलाई बीच के मध्य तटों को पार करता हुआ क्वींसलैंड राज्य पहुंचा था। इस तूफान से पेड़ उखड़ गए और नौकाएं पानी से बहकर जमीन पर आ गईं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा है।
 
हालांकि दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ते इस तूफान का वेग अब कम हुआ है लेकिन नुकसान करने में समक्ष तेज हवाएं और बारिश अब भी जारी है। तूफान अब ब्रिस्बेन में कहर बरपा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि 1 दिन में महीनेभर जितनी बारिश हो सकती है।
 
क्वींसलैंड की पुलिस ने ट्वीट किया कि मैके में भारी बारिश, सहायता के लिए मांग में अचानक वृद्धि। बड़ी संख्या में बचाव कार्य किया गया और यह अब भी जारी है। भीषण चक्रवात में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं मिली है। दीवार ढहने से 1 व्यक्ति के घायल होने की खबर मिली है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नकल पर योगी आदित्यनाथ का 'बड़ा एक्शन'