Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pakistan : खिलौना समझ बच्चा घर ले आया रॉकेट लॉन्चर की खोल, विस्फोट में 5 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan : खिलौना समझ बच्चा घर ले आया रॉकेट लॉन्चर की खोल, विस्फोट में 5 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत
कराची , बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (17:57 IST)
कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को एक मकान में रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट होने से 5 बच्चों सहित एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई।  पुलिस के मुताबिक कशमोर-कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहिल खोसा ने बताया कि मैदान में खेलते समय बच्चों को एक रॉकेट लॉन्चर का खोल मिल गया और वे उसे अपने घर ले आए। उन्होंने बताया कि घर में उसमें विस्फोट हो गया और पांच बच्चों और दो महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
 
उन्होंने कहा कि विस्फोट में पांच अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और इस संबंध में जांच जारी है तथा कंधकोट के सरकारी अस्पताल में ‘आपातकाल’ घोषित कर दिया गया है।
 
‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने प्रांतीय महानिरीक्षक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है कि कशमोर जिले के कंधकोट तहसील के जांगी सुबजवाई गोथ गांव तक रॉकेट लॉन्चर कैसे पहुंचा।
 
बकर ने इस घटना पर दुख जताते हुए महानिरीक्षक को ‘विस्तृत रिपोर्ट’ सौंपने का निर्देश दिया। Edited by :  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2030 तक दुनिया का हर पांचवां व्यक्ति बोलेगा हिंदी: प्रो. द्विवेदी