Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्‍या इजरायल ने तबाह कर दिया गाजा का सबसे सुरक्षित जबालिया शरणार्थी कैम्प?

हमें फॉलो करें Israel Hamas war
, बुधवार, 1 नवंबर 2023 (15:38 IST)
इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। इजरायल के काउंटर अटैक में गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। अब तो इजरायली सेना आईडीएफ ने गाजा के कई हिस्‍सों में कब्‍जा कर लिया है। दोनों के बीच इस जंग को बुधवार को 26 दिन हो चुके हैं।

अब खबर आ रही है कि इजरायल ने हवाई हमले कर गाजा पट्टी के सबसे बड़े शरणार्थी कैम्प जबालिया को तबाह कर दिया है। हमले में कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि दूसरी तरफ हमास को तबाह करने की कसम खा चुके इजरायल का कहना है कि जबालिया कैम्प पर किए गए हमले में 47 लोग मारे गए हैं, जिनमें इब्राहिम बियारी नामक हमास का टॉप कमांडर भी शामिल है जो 7 अक्टूबर को इज़रायल पर किए गए हमले में शामिल था।

तबाह हुआ सबसे सुरक्षित कैम्‍प : आ रही तमाम खबरों और फिलस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में बने जबालिया शरणार्थी कैम्प पर की गई इजरायली बमबारी में 150 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। यह गाजा पट्टी का सबसे बड़ा शरणार्थी कैम्प है, और अब तक इसे युद्ध के बीच सुरक्षित माना जा रहा था। लेकिन इजरायल की सेना ने इसे अपने हमलों से तबाह कर दिया है।

क्‍या मारा गया इब्राहिम बियारी : मंगलवार रात को जबालिया कैम्प पर किए गए इजरायली हवाई हमले को लेकर इजरायली फौज ने कहा कि उनके लड़ाकू विमानों ने एक टनल कॉम्प्लेक्स पर हमला किया था, जिसमें हमास के बहुत-से ऑपरेटिव मारे गए हैं, जिनमें इब्राहिम बियारी भी शामिल था। वहीं, हमास ने कैम्प में अपने किसी भी ऑपरेटिव के होने से मना किया है।

बता दें कि इजरायल के मुताबिक इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले का मास्‍टरमाइंड इब्राहिम बियारी ही था। हमास के इस हमले में 1,400 लोग, जिनमें ज़्यादातर साधारण नागरिक थे, मारे गए थे। इसी हमले के बाद इजरायल ने हमास के ख़िलाफ जंग का ऐलान कर दिया था।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभाध्यक्ष को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा?