Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीन और भारत के सैनिक, अब शुरू होगी गश्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें china

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (20:11 IST)
Disengagement Process Between India-China In Depsang : भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग में सैनिकों की वापसी हो गई है और जल्द ही इन स्थलों पर गश्त शुरू कर दी जाएगी। भारतीय सेना के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि दिवाली के मौके पर दोनों पक्षों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान होगा।
 
उन्होंने बताया कि सैनिकों के पीछे हटने के बाद सत्यापन का काम प्रगति पर है और स्थानीय कमांडरों के बीच बातचीत के जरिए गश्त के तौर-तरीके तय किए जाएंगे। सेना के एक सूत्र ने कहा कि स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी है।
 
सूत्रों ने 25 अक्टूबर को बताया था कि सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया 28-29 अक्टूबर तक पूरी होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, समझौते की रूपरेखा पर पहले राजनयिक स्तर पर हस्ताक्षर किए गए और फिर सैन्य स्तर की बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि समझौते की बारीकियों पर कोर कमांडर स्तर की वार्ता के दौरान काम किया गया था। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते का पालन करते हुए इन क्षेत्रों में तैनात भारतीय सैनिकों ने अपने उपकरण हटाने शुरू कर दिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?