बीजिंग। चीन ने मंगलवार को कहा कि डोकलाम में सड़क तथा अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्य को
रोके जाने का एक कारण मौसम का अनुकूल न होना है।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मंगलवार को डेली न्यूज ब्रीफिंग में डोकलाम में सड़क निर्माण का काम रोके जाने संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि अपनी सीमा की रक्षा करने तथा स्थानीय लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए चीन लंबे समय से इस इलाके में सड़क तथा अन्य बुनियादी ढांचों का निर्माण कर रहा है।
सुश्री चुनयिंग ने कहा कि इस इलाके में मौसम की स्थिति और अन्य सभी मसलों का आकलन करने के बाद
वास्तविक स्थिति के अनुसार निर्माण योजना पूरा करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चीन की सीमा सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी लगातार डोकलाम इलाके में गश्त कर रहे हैं। गौरतलब है कि डोकलाम क्षेत्र में चीन की ओर से सड़क निर्माण किए जाने को लेकर दोनों पड़ोसी देशों के बीच जून से ही तनातनी बनी हुई है। (वार्ता)