Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स की निगरानी में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Queen Elizabeth II
, गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (18:50 IST)
Queen Elizabeth News : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ गई है। इसे लेकर डॉक्टर चिंतित नजर आ रहे हैं। बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान के अनुसार आज सुबह आगे के मूल्यांकन के बाद महारानी एलिजाबेथ के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने महारानी को चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी है। वे फिलहाल बाल्मोरल में रह रही हैं।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ पिछले साल अक्टूबर से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं, जिससे उन्हें चलने और खड़े होने में कठिनाई हो रही है। यही कारण है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने डॉक्टरों की सलाह पर बुधवार को मंत्रियों के साथ होने वाली एक तय बैठक को रद्द कर दिया था।
 
बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने कहा कि आज सुबह डॉक्टरों ने महारानी की तबीयत की समीक्षा की और मूल्यांकन के बाद डॉक्टर महारानी के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं और उन्होंने सिफारिश की है कि वह चिकित्सकीय देखरेख में रहें।
 
ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस  ने कहा कि पूरा देश इस खबर से चिंतित होगा। लिज ट्रस ने ट्वीट कर लिखा- मैं और यूनाइटेड किंगडम के लोग इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-चीन के सैनिकों ने 16वें दौर की सैन्य वार्ता में सहमति के बाद लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स से हटना शुरू किया