Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजीज अंसारी ने जताई ट्रंप के विचारों को लेकर नाराजगी

हमें फॉलो करें अजीज अंसारी ने जताई ट्रंप के विचारों को लेकर नाराजगी
लॉस एंजिल्स , सोमवार, 27 जून 2016 (11:55 IST)
लॉस एंजिल्स। भारतीय मूल के अभिनेता अजीज अंसारी ने अमेरिका के एक प्रमुख अखबार के ‘ऑप-एड’ में प्रकाशित अपने एक लेख में राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अनजान एवं विदेशी लोगों से उनके भय पर नाराजगी जताई है।


 
 
'यूएस मैग्जीन' की खबर के मुताबिक, ‘मास्टर ऑफ नन’ के 33 वर्षीय निर्माता ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में जब फ्लोरिडा के ओरलैंडो में गोलीबारी की घटना में 49 लोगों की हत्या कर दी गई तब से वे अपने माता-पिता व मुस्लिम प्रवासियों को मस्जिदों से दूर रहने के लिए समझाने में लगे हैं।
 
बहरहाल, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में वे लिखते हैं कि यह अहसास कितना भयावह है कि एक अमेरिकी नागरिक को उसके पूजा के तरीके को लेकर सावधान रहने के लिए कहा जाए। 
 
उन्होंने लिखा है कि आज राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड जे. ट्रंप और उनके जैसे अन्य लोग नफरत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, पूर्वाग्रह एक नए स्तर पर पहुंच गया है। यह अंदर तक डराने वाला है और यह लोगों के जीवन, कार्य और अन्य गतिविधियों को प्रभावित करता है। इसने मेरे परिवार के प्रति मेरी चिंता बढ़ा दी है। इसका कोई मतलब नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिसाइल के मामले में चीन, पाक से आगे निकला भारत, बना MTCR का पूर्ण सदस्य