Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैक्सिकन राष्ट्रपति ने ट्रंप के दावे पर किया पलटवार

हमें फॉलो करें मैक्सिकन राष्ट्रपति ने ट्रंप के दावे पर किया पलटवार
मैक्सिको सिटी , सोमवार, 11 जुलाई 2016 (12:47 IST)
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के राष्ट्रपति ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को लेकर उन पर पलटवार किया है कि यदि वे राष्ट्रपति बनते हैं तो मैक्सिको से अमेरिकी सीमा पर दीवार बनवाएंगे।

 
मैक्सिको के राष्ट्रपति पेना नीतो ने रविवार को कहा कि मैक्सिको दीवार बनाने के लिए भुगतान करेगा, ऐसा संभव ही नहीं है लेकिन अमेरिका में लिया गया कोई भी निर्णय उसकी सरकार का निर्णय है। 
 
ट्रंप ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने का वादा किया है। उन्होंने मैक्सिको के प्रवासियों को बलात्कारी, अपराधी एवं नशे का कारोबार करने वाला बताकर उनका अपमान किया था। संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार की नजरें नवंबर में होने जा रहे चुनाव पर टिकी हैं, जहां उनके सामने संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की चुनौती होने की संभावना है।
 
नीतो ने कहा कि अमेरिका एवं मैक्सिको के संबंध सुरक्षा मामलों पर सहयोग, समन्वय एवं गठजोड़ पर आधारित हैं। मैक्सिको के राष्ट्रपति ने पूर्व में ट्रंप की बयानबाजी की तुलना यूरोपीय तानाशाहों एडॉल्फ हिटलर एवं बेनितो मुसोलिनी से की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली एयरपोर्ट पर मणिपुरी युवती से अफसर ने पूछा- 'पक्का इंडियन हो'