Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दस्तावेज लीक मामले में अपनी ही एजेंसियों पर बरसे ट्रंप

हमें फॉलो करें दस्तावेज लीक मामले में अपनी  ही एजेंसियों पर बरसे ट्रंप
न्यूयॉर्क , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (12:23 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पास उनके खिलाफ विवादास्पद दस्तावेज होने के लिए अपने ही देश की खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह नाजी जर्मनी में रहने जैसा है।

 
अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने से 9 दिन पहले किए गए अपने संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने खुफिया एजेंसियों से लीक उस दस्तावेज को बेबुनियाद और झूठा करार दिया जिसमें कहा गया है कि रूसी अधिकारियों के पास ट्रंप का विवादास्पद दस्तावेज है। 
 
ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि यह शर्मनाक है। शर्मनाक है कि खुफिया एजेंसियों ने एक ऐसी खबर को बाहर जाने दिया, जो गलत है और झूठ है। मुझे लगता है कि यह एक अपमान है और यह बिलकुल 'नाजी जर्मनी में रहने' जैसा है। 
 
उन्होंने पहली बार यह स्वीकार किया कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी की हैकिंग में संभवत: रूस का हाथ था लेकिन साथ ही यह भी कहा कि चीन या किसी और का भी हाथ हो सकता है।
 
रूस के पास उनके खिलाफ संवेदनशील सूचनाएं होने संबंधी आरोपों के डोजियर, निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि यह फर्जी खबर है। उन्होंने कहा कि ये जाली दस्तावेज हैं और ऐसा कभी नहीं हुआ। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेज बहादुर की पत्नी ने कहा, बयान वापस लेने का दबाव बना रहे अफसर