Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप ने अखबार को दिए साक्षात्कार में नाटो को अप्रासंगिक बताया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump
फ्रैंकफर्ट ऐम माइन , सोमवार, 16 जनवरी 2017 (12:55 IST)
फ्रैंकफर्ट ऐम माइन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अखबार को दिए गए एक साक्षात्कार में नाटो गठबंधन को अप्रासंगिक बताते हुए शिकायत की कि यह संधि आतंकवाद की परवाह नहीं करती है।


 
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने जर्मनी के टैबलॉयड बिल्ड और द टाइम्स ऑफ लंदन के सोमवार के संस्करण के लिए दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि मैंने बहुत पहले ही कहा था कि नाटो की बहुत सारी समस्याएं हैं। पहली समस्या तो यह है कि यह अप्रासंगिक हो चुका है, क्योंकि कई साल पहले इसे तैयार किया गया था। 
 
हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके लिए नाटो अभी भी महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कही गई अपनी बात दोहराते हुए कहा कि कुछ नाटो गठबंधन सहयोगी समुचित तरीके से ध्यान नहीं दे रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि इनमें से कई देश उतनी मात्रा में धन नहीं दे रहे हैं जितना उन्हें देना चाहिए और यह अमेरिका के लिए अच्छा नहीं है। ट्रंप ने कहा कि केवल 5 देश ही वह राशि दे रहे हैं, जो उन्हें देना चाहिए। केवल 5 देश? और यह पर्याप्त नहीं है। नाटो देशों की ओर से खर्च होने वाले कुल धन का 70 फीसदी हिस्सा अमेरिका वहन करता है।
 
अगर नाटो के किसी भी सदस्य देश पर हमला होता है तो वे एक-दूसरे की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस आत्मरक्षा वाले उपबंध का उपयोग इतिहास में सिर्फ एक बार अमेरिका पर 9/11 के हमले के बाद हुआ था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अन्य देश भी चल सकते हैं ब्रेग्जिट की ओर : डोनाल्ड ट्रंप