वॉशिंगटन। पूर्व सीआईए निदेशक जॉन ब्रेनन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीआईए मुख्यालय में किए गए आचरण के लिए खुद पर शर्म आनी चाहिए।
ब्रेनन के पूर्व सहायक निक शैपीरो द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सीआईए के मेमोरियल वॉल ऑफ एजेंसी हीरोज के समक्ष ट्रंप ने जिस तरह का आचरण किया उससे ब्रेनन दुखी हैं। ब्रेनन ने कहा कि ट्रंप को खुद पर शर्म आनी चाहिए।
सीआईए के दिवंगत एजेंटों के सम्मान में बनाए गए स्मारक के समक्ष सीआईए अधिकारियों से बात करते समय ट्रंप का ध्यान एजेंसी की ओर कम और मीडिया से हिसाब कथित तौर पर चुकता करने में अधिक केंद्रित था। अपने शपथ ग्रहण समारोह की कवरेज को लेकर उन्होंने संवाददाताओं पर कटाक्ष किए और यह दावा किया कि मीडिया ने जितना बताया, भीड़ उससे कहीं ज्यादा थी। (भाषा)