Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप चुपके से कर रहे हैं ये काम, लेकिन दिखा रहे हैं कड़े तेवर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रंप चुपके से कर रहे हैं ये काम, लेकिन दिखा रहे हैं कड़े तेवर
, सोमवार, 20 मार्च 2017 (07:45 IST)
वॉशिंगटन। रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि के अनुपालन से संबंधित ओबामा प्रशासन की स्थगित योजना के तहत वायुसेना भूमि आधारित अपनी परमाणु मिसाइलों की तैनाती चुपचाप घटा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बावजूद कि यह संधि रूस को अनुचित लाभ प्रदान करता है, यह कटौती करीब करीब समापन की ओर है।
साढ़े चार सौ में से 400 मिसाइलों की कटौती एक दशक में इंटरकंटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) की दिशा में पहली बार ऐसा है जब आयुधों की संख्या 500 ऐसे हथियारों से कम हो गयी है। वायुसेना ने कहा कि इन आयुधों में कटौती के तहत तीन मिसाइल अप्रैल तक हटा लिए जाएंगे जिससे 1960 के दशक के बाद तैनात आईसीबीएम आयुध सबसे कम रह जाएंगे।
 
वर्ष 2014 में राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन ने न्यू स्टार्ट संधि के तहत संपूर्ण परमाणु बल में उचित समायोजन के लिए योजनाबद्ध आईसीबीएम कटौती की घोषणा की थी। अमेरिका और रूस के बीच 2010 में यह संधि हुई थी। दोनों देशों को फरवरी, 2018 तक इस संधि की सीमा का पालन करना होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दलाई लामा ने कहा- विश्व में भारत ही सर्वधर्म वाला देश