Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विदेश यात्रा के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा देंगे ट्रंप

हमें फॉलो करें विदेश यात्रा के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा देंगे ट्रंप
वॉशिंगटन , शनिवार, 13 मई 2017 (08:05 IST)
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी नेता के रूप में अगले शुक्रवार को अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए रवाना होंगे। व्हाइट हाउस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। 
 
व्हाइट हाउस के अनुसार मुसलमानों, यहूदियों और ईसाइयों को एकजुट करने के लिए ट्रंप अपनी इस पहली विदेश यात्रा के दौरान सऊदी अरब, इजराइल और इटली जाएंगे। ट्रंप की इस विदेश यात्रा का प्रमुख उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा देना भी है। 
 
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया कि ट्रंप इजराइल की यात्रा के दौरान यहूदियों के प्रति अमेरिकी लगाव के विषय को प्रमुखता के साथ रखेंगे। मैकमास्टर के अनुसार ट्रंप फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाकात करेंगे जिसमें वे फिलीस्तीनियों के सम्मान और उनके अधिकारों का समर्थन करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में आईएसआईएस की तारीफ वाला स्लाइड शो वायरल