वॉशिंगटन। ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने रणनीतिक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए रूस के साथ मिलकर काम करने का इरादा रखते हैं लेकिन वे अमेरिका के हितों की कीमत पर ऐसा नहीं करना चाहते।
अधिकारी ने बुधवार को कहा कि रूस को लेकर अपनी इच्छाओं के प्रति डोनाल्ड ट्रंप बेहद स्पष्ट रहे हैं। रूस और रूसी लोगों के बारे में इस देश में बहुत रोष है। निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि उन्होंने डीएनसी हैक कर और अन्य विभिन्न चीजें कर दखलंदाजी की कोशिश करते हुए कई गलत काम किए।
अधिकारी ने कहा कि लेकिन ट्रंप दुनिया को अपने रणनीतिक लक्ष्यों के नजरिए से देखते हैं। जहां तक रूसी लोग इन रणनीतिक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए उनके साथ काम कर सकते हैं, वहां तक वह उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि जहां हमारे उद्देश्य मेल नहीं खाते, वहां वे उनके साथ काम नहीं करने वाले। यदि वे ऐसी चीजें करते हैं, जो ट्रंप को आक्रामक और अमेरिकी हितों के विपरीत लगती हैं, तो वे इस पर लड़ेंगे। ट्रंप न तो अड़ियल बन रहे हैं और न ही बंद सोच अपना रहे हैं। वे इस मामले में अपने रुख के प्रति बेहद सावधानी बरत रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि उदाहरण के लिए सीरिया में संघर्ष को खत्म करने के लिए रूस के साथ मिलकर काम करने का कुछ अवसर है। यदि हम ऐसा कर सकते हैं तो वे इसके लिए खुली सोच रखेंगे।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अन्य मुद्दों पर अमेरिकी राष्ट्रपति कम लचीला और कम खुला रुख अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर अमेरिका और रूस के हित अलग-अलग हैं। (भाषा)